दिल्ली
RBI की बढ़ी सख्ती, 8 बैंकों पर लगा जुर्माना, ग्राहकों पर भी होगा असर?
Paliwalwani
नई दिल्ली : केंद्रीय बैंक ने कहा कि कर्ज मानदंडों से संबंधित कुछ प्रावधानों के उल्लंघन के लिए महाराष्ट्र के इंदापुर शहरी सहकारी बैंक, इंदापुर पर सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, महाराष्ट्र के वरुद अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, वरुद, मध्य प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र के यवतमाल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, यवतमाल पर अपने केवाईसी मानदंडों में उल्लघंन को लेकर जुर्माना लगाया है।
इसके अलावा कुछ केवाईसी प्रावधानों का पालन न करने पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा गुना के एक सहकारी बैंक तथा पणजी के गोवा राज्य सहकारी बैंक पर भी जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, आरबीआई के इस फैसले का असर ग्राहकों पर नहीं पड़ने वाला है।