दिल्ली
भारतीय रिजर्व बैंक RBI 100, 10 और 5 रुपए की खबर को बताया फर्जी, पुराने नोट वैध
Sunil Paliwal-Anil Bagora
दिल्ली । सोशल मीडिया और कई वेबसाइटों इन दिनों एक खबर प्रकाशित हो रही है की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 100, 10 और 5 रुपए के पुरानी सीरिज के नोट को बंद करने की योजना बना रहा है। यह एक फेक न्यूज़ है। PIB Fact Check के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर आज इसकी जानकारी दी गई। PIB Fact Check के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साफ़ लिखा है कि एक खबर में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मार्च 2021 के बाद 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोट नहीं चलेंगे। RBI ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और यह दावा बिलकुल फर्जी है। RBI ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी स्पष्ट किया है कि 100,10 और 5 रुपये सभी पुराने नोट वैध हैं और वह चलन में बने रहेंगे। इन्हें चलन से हटाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406





