दिल्ली

'राम मंदिर पर ताला न लगे...', 'अबकी बार 400 पार'

paliwalwani
'राम मंदिर पर ताला न लगे...', 'अबकी बार 400 पार'
'राम मंदिर पर ताला न लगे...', 'अबकी बार 400 पार'

लोकसभा चुनाव की तीसरे चरण की वोटिंग का दौर खत्म हो चुका है। इसी दौरान पीएम मोदी ने एक रैली में अबकी बार 400 पार सीट के पीछे की वजह बताई है। पीएम मोदी ने कहा कि कि एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 सीटें इसीलिए जीतना चाहता था ताकि कांग्रेस को अयोध्या में राम मंदिर पर "बाबरी ताला" लगाने से रोका जा सके। जानकारी दे दें कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने अपने भाषण के दौरान ये बातें कहीं।

INDI गठबंधन की सभी साजिशों को रोक सकूं : 400 सीटें क्यों मांग रहे हैं

पीएम ने कहा कि देश के लिए यह जानना जरूरी है कि वह 400 सीटें क्यों मांग रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “मोदी 400 सीटें चाहते हैं ताकि मैं कांग्रेस और INDI गठबंधन की सभी साजिशों को रोक सकूं। मोदी 400 सीटें चाहते हैं ताकि कांग्रेस खेल खराब करने के लिए आर्टिकल 370 वापस नहीं ला सके, मोदी 400 सीटें चाहते हैं ताकि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला नहीं लगा सके।” पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 400 सीटों की जरूरत है ताकि 'कांग्रेस देश की खाली जमीन और द्वीपों को दूसरे देशों को न सौंप दें।' 

पीएम मोदी ने लालू प्रसाद के बयान की आलोचना 

वहीं, पीएम मोदी ने मुसलमानों को रिजर्वेशन का लाभ देने के RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान की भी आलोचना की। बता दें कि राजद विपक्ष के INDI अलाएंस का हिस्सा है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा, "मोदी 400 सीटें चाहते हैं ताकि कांग्रेस एससी/एसटी/ओबीसी को मिला रिजर्वेशन छीनकर अपने वोट बैंक को न दे दे और अपने वोट बैंक की सभी जातियों को रातों-रात ओबीसी घोषित न कर दे। 

Image Source : PTI

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News