दिल्ली
राजस्थान की सियासत गरमाई : अशोक गहलोत के 'गद्दार' वाले बयान पर सचिन पायलट का आया रिएक्शन
Paliwalwaniराजस्थान की सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है. राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के राज्य में प्रवेश से पहले प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक टीवी इंटरव्यू में सचिन पायलट को ‘गद्दार’ तक कह डाला. गहलोत (Ashok Gehlot) के इस बयान पर पायलट का रिएक्शन आया है.
सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा, ‘इतने अनुभव वाले किसी व्यक्ति को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता, मैंने कभी ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि नाम लेने, कीचड़ उछालने से कुछ हासिल नहीं होगा. यह भाजपा (BJP) को हराने के लिए उसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ने और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हाथ मजबूत करने का समय है.
अशोक गहलोत गहलोत ने क्या कहा था?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने NDTV को दिये एक इंटरव्यू में पूर्व डिप्टी सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एक गद्दार (देशद्रोही) मुख्यमंत्री नहीं हो सकता है. गहलोत ने कहा, लोग एक ऐसे व्यक्ति को कैसे स्वीकार कर सकते हैं, जिसके पास 10 विधायक भी नहीं हैं.
कांग्रेस ने जारी किया बयान
पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं के बीच के मतभेदों को सुलझाया जाएगा. कांग्रेस ने यह भी कहा कि इस समय ध्यान भारत जोड़ो यात्रा की सफलता पर होना चाहिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक बयान में कहा, ‘अशोक गहलोत वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. उन्होंने अपने कनिष्ठ सहयोगी सचिन पायलट के साथ जो मतभेद जाहिर किये हैं, उन्हें इस तरह से सुलझाया जाएगा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत हो.’
उन्होंने यह भी कहा, ‘इस समय प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी पहले ही व्यापक रूप से सफल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को उत्तर भारत के राज्यों में और अधिक प्रभावशाली बनाने की है.
(इनपुट: भाषा)