दिल्ली
प्रधान मंत्री बोले-हम तैयार हैं : चुनाव की घोषणा पर बोली BJP : 4 जून 2024 को नतीजे आएंगे
ayush paliwal
नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. 543 सीटों के लिए यह सात फेज में होगा. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल 2024 को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून 2024 को होगी और 4 जून 2024 को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कई दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 बन रही है. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने कहा है कि हम तैयार हैं.
फिर एक बार मोदी सरकार
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने PM नरेंद्र मोदी के वर्ष 2014 और 2019 में शपथ लेने की तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें कैप्शन है Modi 3.0 loading. तस्वीर के तीसरे हिस्से में लिखा है 2024 loading फिर एक बार मोदी सरकार.
'हम तैयार हैं'
पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर एक बार मोदी सरकार आने का दावा करते हुए एक्स पर लिखा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ गया है. चुनाव आयोग ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हम, बीजेपी-एनडीए, चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम सभी क्षेत्रों में सुशासन और सेवा करने के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं. उन्होंने अपने 10 सालों के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि जिस दुनिया ने भारत का साथ छोड़ दिया था वे अब हमारे साथ खड़े हैं.
Modi 3.0 loading...#PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/3195jxjaxU
— BJP (@BJP4India) March 16, 2024