दिल्ली
Jan Samarth Portal का पीएम आज करेंगे लॉन्च : मिलेंगी बैंक लोन जैसी सुविधाएं
Paliwalwaniनई दिल्ली : पीएम मोदी कल यानी कि आज 6 जून 2022 को जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करेंगे। इस कॉमन प्लेटफॉर्म से लोगों को बैंक लोन और कई अन्य शासकीय योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी. इसका लोग घर बैठे कई प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. सूत्रों की माने तो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत अन्य लोनदाता भी इस पोर्टल पर मिल सकते हैं। इस पोर्टल में ओपन आर्किटेक्चर होगा, इसमें राज्य सरकारें सहित अन्य संस्थान भी भविष्य में इस प्लेटफॉर्म पर अपनी योजनाओं को शामिल कर सकेंगे।
पीएम जारी करेंगे कई खास सिक्के
ज्ञात रहे कि पोर्टल लॉन्च के अतिरिक्त प्रधानमंत्री एक डिजिटल प्रदर्शनी भी शुभारंभ करेंगे, प्रदर्शनी में दोनों मंत्रालयों के पिछले आठ साल की यात्रा के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा पीएम एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये की खास सिक्के भी जारी करेंगे। इन सिक्कों पर आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो होगा।
प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये सुविधाएं
उदाहरण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना और क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना (CLCSS) जैसी योजनाओं का संचालन विभिन्न मंत्रालयों द्वारा किया जा रहा है। प्रस्तावित पोर्टल इन योजनाओं को एक मंच पर लाने का प्लान कर रही है, जिससे लाभार्थी बिना किसी परेशानी के उन तक पहुंच बनाई जा सकें। अभी तक इसका पायलट परीक्षण किया जा रहा था, जिसे अब पीएम आज 6 जून 2022 को लॉन्च करने वाले हैं।