दिल्ली
पेट्रोल-डीजल के दाम, घरेलू LPG सिलेंडर भी हुआ 50 रुपये महंगा : आम जनता को बड़ा झटका
Paliwalwaniलोगों को आज महंगाई का डबल झटका लगा है और पेट्रोल-डीजल के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो गया है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आज एलपीजी के दाम में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है. इससे जनता की रसोई का बजट और बढ़ जाएगा और लोगों की जेब पर बड़ा असर आएगा.
अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार बढ़े दाम
बता दें कि ये एलपीजी के दाम में ये इजाफा अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार हुआ है, हालांकि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम इस दौरान बढ़े हैं लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा नहीं किया गया था. आखिरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 अक्टूबर 2021 को बढ़ाए गए थे.
जानें कितनी महंगी हुई है LPG
50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में प्रति 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 949.50 रुपये हो गए हैं. कोलकाता में गैस सिलेंडर अब 976 रुपये के रेट पर मिलेगा और चेन्नई में 965.50 रुपये प्रति सिलेंडर के लिए देने होंगे. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 987.50 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम हो गए हैं.
LPG सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम जनता को सबसे बड़ा झटका
बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और अक्टूबर 2021 से एक मार्च 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 275 रुपये बढ़ाए जा चुके हैं जिसका असर भी देखा जा रहा है. अब घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम जनता को सबसे बड़ा झटका लगा है.
बिहार में 1000 रुपये के पार हुआ एलपीजी सिलेंडर
बिहार की राजधानी पटना में एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ने के बाद ये 1000 रुपये के पार हो गया है. यहां 998 रुपये प्रति सिलंडर से बढ़कर दाम 1039.5 रुपये पर आ गए हैं.