Thursday, 10 July 2025

दिल्ली

प्रधानमंत्री मोदी को घेरने के लिए विपक्ष ने बनाई रणनीति : मणिपुर के सीएम से मांगा इस्तीफा मांग

Paliwalwani
प्रधानमंत्री मोदी को घेरने के लिए विपक्ष ने बनाई रणनीति : मणिपुर के सीएम से मांगा इस्तीफा मांग
प्रधानमंत्री मोदी को घेरने के लिए विपक्ष ने बनाई रणनीति : मणिपुर के सीएम से मांगा इस्तीफा मांग

नई दिल्ली :

  • मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना को लेकर देश में बड़े पैमाने पर गुस्सा दिखाई दे रहा है. हर ओर इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है. इस दरिंदगी में शामिल अपराधियों के लिए फांसी की मांग भी उठ गई है. इस मामले को लेकर विपक्षी दल भी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं और मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह का इस्तीफा मांग रहे हैं. 

इस घटना को लेकर संसद में भी हंगामा हो रहा है. विपक्षी दलों के सांसदों ने दोनों सदनों में इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान के लिए दबाव बनाने के लिए सोमवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध-प्रदर्शन की योजना बनाई है. 

वीडियो वाली घटना के बाद राज्य में दो आदिवासी महिलाओं के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या का एक और मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि चार मई को कथित रूप से बहुसंख्यक समुदाय से संबंधित 100 से 200 अज्ञात लोगों ने उनकी बेटी और उसकी सहेली से दुष्कर्म करने के अलावा उन्हें प्रताड़ित किया और क्रूरता पूर्वक दोनों की हत्या कर दी. दोनों लड़कियां कार सफाई की एक दुकान पर काम करती थीं और इंफाल पूर्वी के कोनुंग ममांग में किराये के घर में रहती थीं.  

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर पुलिस और केंद्रीय बलों ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है. हिंसा के संबंध में पुलिस ने 413 लोगों को हिरासत में लिया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरूरी सामान की आवाजाही भी सुनिश्चित की गई है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News