दिल्ली
Online Shopping : ऑनलाइन बुक किया सूट, लेकिन घर आई सिर्फ एक टांग की पैंट
Paliwalwaniनई दिल्ली :
ऑनलाइन शॉपिंग करना आज के जमाने में नया ट्रेंड बन गया है। लेकिन इसी के साथ ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी भी सामने आने लगी है जिससे लोगों का ऑनलाइन खरीदारी से भरोसा भी उठने लगा है। दिल्ली की एक महिला हिमानी सूरी ने मीशो कंपनी से अपने लिए 415 रुपये में एक सूट बुक किया था। कपड़ों का ऑर्डर समय से उनके घर पहुंच भी गया। लेकिन यह देखकर उनको गहरा झटका लगा कि सूट की जगह कंपनी ने उन्हें पुरानी फटी एक टांग की जींस भेज दी है।
हिमानी सूरी ने अमर उजाला को बताया कि यह उनके साथ दूसरी बार हुआ है। पहली बार उन्होंने एक सूट का ऑर्डर किया था। जब उनका सामान डिलिवरी के लिए आया तो उन्होंने पाया कि पैकेट में पुराने कपड़े रखे हुए हैं। इसमें सूट की जगह पुराना ब्लाउज, पुरानी टी शर्ट और बच्चों के कुछ पुराने कपड़े पैक किए हुए हैं। इसे देख उन्हें गहरा झटका लगा। उन्होंने सामान वापस करने के लिए ऑर्डर कर दिया। कंपनी के प्रतिनिधि ने उनके घर आकर सामान वापस भी ले लिया।
उन्होंने बताया कि उनके लिए यह बहुत आश्चर्य का विषय था कि दूसरी बार भी कंपनी ने उनके पास फटे-पुराने कपड़े भेज दिया। इस बार सूट के स्थान पर उन्हें एक टांग की पैंट और एक फटी हुई पाजामी भेज दी गई है। उन्होंने सामान को पैक से खोलते हुए इसकी वीडियो भी बना ली है जो कंपनी के किसी दावे के समय सबूत के तौर पर काम आएगा। इस आर्डर को भी उन्होंने वापस करने के लिए मैसेज डाल दिया है। लेकिन उनके लिए ये परेशानी का कारण बन गया है कि जिस कार्यक्रम में पहनने के लिए उन्होंने आर्डर किया था, अब उसमें वे अपनी मनपसंद ड्रेस पहनकर नहीं जा सकेंगी।
हिमानी सूरी ने कहा कि समय की कमी के कारण आज उनके जैसे लोगों के बीच ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बड़ रहा है। लोग अपने घर पर बैठे-बैठे ऑर्डर कर रहे हैं। इससे लोगों को बिना किसी परेशानी के सामान मिल रहे हैं तो कंपनियों को भी लाभ हो रहा है। लेकिन इस तरह की धोखाधड़ी से ऑनलाइन शॉपिंग पर से लोगों का भरोसा उठ रहा है। उन्होंने कहा कि अगली बार उन्हें कोई सामान ऑनलाइन मंगवाने के पहले दस बार सोचना पड़ेगा।