दिल्ली

कांग्रेस में अब नेताओं के शामिल होने की लगी होड़ : अन्य नेता जल्द कांग्रेस में आएंगे

paliwalwani
कांग्रेस में अब नेताओं के शामिल होने की लगी होड़ : अन्य नेता जल्द कांग्रेस में आएंगे
कांग्रेस में अब नेताओं के शामिल होने की लगी होड़ : अन्य नेता जल्द कांग्रेस में आएंगे

झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई अन्य नेता जल्द ही कांग्रेस में आएंगे

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले अपने नेताओं के पाला बदलने की चुनौती से रूबरू होती रही कांग्रेस बुधवार को न केवल इसे थामती नजर आयी, बल्कि बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से लेकर झारखंड के भाजपा समेत कई अन्य दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कर इस रूख को बदलने की पहल शुरू की.

बिहार से पांच बार के लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस का दामन थामते हुए अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया. उत्तर प्रदेश में अमरोहा के बसपा से निलंबित सांसद दानिश अली ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. चुनाव से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के मुखर नेताओं में शामिल पूर्व सांसद लाल सिंह का कांग्रेस में शामिल होना भी पार्टी के लिए सूबे में बड़ी कामयाबी रही.

वहीं, झारखंड के भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कांग्रेस में शामिल होकर लोकसभा चुनाव में आईएनडीआईए को मजबूत करने की कसम खायी. कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार का नजारा लंबे अर्से बाद बदला-बदला दिखा. जब भाजपा और अन्य दलों से आकर पार्टी में शामिल होने की लाइन लगी रही और इस सिलसिले की शुरूआत झारखंड से भाजपा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल से हुई.

झारखंड के प्रभारी कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा की मौजूदगी में मांडू के विधायक पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा. सूबे के वरिष्ठ नेता टेक लाल महतो के बेटे पटेल ने कहा कि भाजपा में उनकी विचारधारा के लिए जगह नहीं, इसीलिए वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

कांग्रेस के हो गए दानिश अली

बसपा से निलंबित सांसद दानिश अली ने कांग्रेस का दामन थामते हुए कहा कि अब समय आ गया कि देश को एकजुट करने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ मिलकर विभाजनकारी ताकतों से लड़ाई लड़ी जाए. लोकसभा में विपक्ष के मुखर सांसदों में शामिल दानिश अली का कांग्रेस में शामिल होना तभी तय हो गया था. जब सदन में भाजपा के सांसद रमेश विधुड़ी ने उनके खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और असंसदीय टिप्पणी की थी.

इस घटना के तत्काल बाद राहुल गांधी ने दानिश के घर जाकर उनका नैतिक ही नहीं राजनीतिक समर्थन किया था. अमरोहा सीट सपा से बंटवारे में कांग्रेस के खाते में आयी है और दानिश को पार्टी यहां से मैदान में उतारेगी यह भी तय है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News