दिल्ली

2022 से पहले NDMC का बड़ा ऐलान, लाखों लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ

Paliwalwani
2022 से पहले NDMC का बड़ा ऐलान, लाखों लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ
2022 से पहले NDMC का बड़ा ऐलान, लाखों लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ

द‍िल्‍ली में अगले साल 2022 में नगर न‍िगम चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर द‍िल्‍ली की तीनों एमसीडी की ओर से आये द‍िन कोई ने कोई नई घोषणा की जा रही है. नॉर्थ द‍िल्‍ली नगर न‍िगम ने अब प्रॉपर्टी टैक्‍स में लाखों लोगों को बड़ी राहत देने का फैसला क‍िया है. इतना ही नहीं इसका बड़ा फायदा यहां रह रहे कश्‍मीरी प्रवास‍ियों को भी म‍िलने जा रहा है. नॉर्थ द‍िल्‍ली नगर निगम लाल डोरा, विस्तारित लाल डोरा, गांव की विस्तारित आबादी और 544 अनधिकृत नियमित कालोनियों व अनधिकृत कॉलोनियों और कश्मीरी प्रवासियों को आवंटित प्रॉपर्टी को राहत देने के लिए नई आम माफी योजना लेकर आई है.

इन दो सालों के ल‍िये आम माफी योजना का ऐलान

इस आम माफी योजना के अनुसार, लाल डोरा, विस्तारित लाल डोरा, गाँव की विस्तारित आबादी और 544 अनधिकृत नियमित कॉलोनियों और अनधिकृत कॉलोनियों में प्रॉपर्टी टैक्‍स और नॉर्थ एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में सरकार द्वारा कश्मीरी प्रवासियों को आवंटित प्रॉपर्टीज का वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 से पहले का प्रॉपर्टी टैक्‍स और गैर-आवासीय प्रॉपर्टीज का वित्तीय वर्ष 2019-20 से पहले का प्रॉपर्टी टैक्‍स माफ कर दिया गया है.

अब 31 अक्‍टूबर तक उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

इस आम माफी योजना के अनुसार, इन कॉलोनियों में आवासीय प्रॉपर्टीज के करदाताओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के संपत्ति कर (केवल मूल राशि) का ही भुगतान करना होगा और इससे पहले का सभी बकाया संपत्ति कर माफ होगा. इसी तरह, गैर-आवासीय संपत्तियों के संबंध में, करदाताओं को पिछले दो वर्षों और चालू वर्ष यानी वित्तीय वर्ष 2019-20 व 2020-21 और वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के बकाया संपत्ति कर का भुगतान करना होगा. वहीं, इन अवधि से पहले का बकाया संपत्ति कर माफ होगा. वर्तमान माफी योजना 09 स‍ितंबर से 31 अक्टूबर 2021 तक प्रभावी रहेगी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News