दिल्ली
भारत बंद का असर मोदी सरकार पर दिखा : अमित शाह करेंगे 13 किसान संगठनों के साथ बैठक
सीताराम गर्ग-एम. मुबारिक
नई दिल्ली । नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का लगातार प्रदर्शन जारी है। केंद्र सरकार ने अभी तक किसानों की मांग नहीं मानी है। जिसके कारण आज किसानो को संगठनों द्वारा ‘भारत बंद’ बुलाया गया है। हम सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और फिर वहां से गृह मंत्री की बैठक में जाएंगे। इस बात की पुष्टि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने की है। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आज भारत बंद का असर मोदी सरकार पर साफ दिखाई दिया, वही गृहमंत्री अमित शाह के साथ 13 किसान संगठनों के नेताओं से बैठक करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों के समर्थन में 24 विपक्षी दल समर्थन में उतरे हैं। कल 9 दिसंबर 2020 को बुधवार को सरकार और किसानों के बीच फिर बातचीत होनी है। कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज किसान यूनियनों ने देशभर में भारत बंद का आवाह्न किया था कहीं-कहीं बंद जोरदार दिखा तो कहीं-कहीं बंद बेअसर रहा इसबीच कल यानी 9 दिसंबर 2020 को केंद्र सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता होगी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-सीताराम गर्ग-एम. मुबारिक...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406