दिल्ली
मौसम विभाग : खुशखबरी अगले पांच दिनों में झमाझम बरसेगा मानसून जानिये
paliwalwaniनई दिल्ली. भारत के तमाम राज्य भीषण गर्मी के कारण ताप रहे हैं, बताते चलें की इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र में कुछ राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.
इसी के साथ महाराष्ट्र प्रशासन ने भी बारिश से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. बताते चलें की मौसम विभाग ने उत्तर भारत में बारिश के विषय में यह जानकारी साझा की है. मौसम विभाग के द्वारा शनिवार को यह बताया गया कि महाराष्ट्र तटीय और उत्तरी कर्नाटक के इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी बरसात होने की संभावना है.
राज्यों में जारी किया गया है, बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा दूसरे राज्यों में बारिश के अलर्ट भी जारी किए गए हैं. जिनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, सब हिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में आने वाले सात दिनों से अधिक बारिश की संभावना है. इसके अतिरिक्त कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अगले पांच दिनों तक भयंकर वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी चार से पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में जारी रहेगी हिट वेव
मौसम विभाग के द्वारा यह भी बताया गया है कि उत्तर पश्चिमी भारत में 9 जून 2024 से ही हिटवेव का नया दौर शुरू होगा. इसके अतिरिक्त पूर्वी मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, नॉर्थ ईस्ट मध्यप्रदेश में अगले पांच दिनों तक हीटवेव जारी रहेंगी वहीं मॉनसून को लेकर अच्छी खबर निकलकर सामने आई है कि वह अब दूसरे राज्यों की ओर भी बढ़ रहा है. बीते दिन के मौसम के चर्चा करेंगे तो दक्षिणी उत्तर प्रदेश इलाके में हिट वेव चल रही है.