दिल्ली

भारत का सबसे गर्म साल होगा 2025 : मौसम विभाग का अनुमान

paliwalwani
भारत का सबसे गर्म साल होगा 2025 : मौसम विभाग का अनुमान
भारत का सबसे गर्म साल होगा 2025 : मौसम विभाग का अनुमान

नई दिल्ली. देश में मौसम को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बार मार्च में ही अप्रैल जैसी गर्मी आ गई है. वहीं देश के कई राज्यों अभी से ही भीषण गर्मी की चपेट में आ गए हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है, देश में इस बार उम्मीद से कहीं ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है. भारतीय मौसम विभाग ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस साल देश के नॉर्थ-वेस्ट राज्यों यानी हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली में हीटवेव (लू) के दिनों की संख्या दोगुनी होनी की आशंका है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 भारत के लिए सबसे ज्यादा गर्म सालों में से एक रहा था, बताया जा रहा है, पिछले साल 554 दिन हीटवेव का असर दिखाई दिया.

अप्रैल में ज्यादा दिन चलेगी लू : अक्सर आमतौर पर अप्रैल से जून के महीनों में लगातार 5 से 6 दिन लू चलती है, लेकिन इस बार 10 से 12 दिन लू का असर जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हीटवेव के दिनों की संख्या दोगुनी होती है, तो 2025 अब तक का सबसे गर्म साल होगा. इन दिनों का तापमान सामान्य से 5 डिग्री या इससे भी ज्यादा रह सकता है.

कौन-से हिस्से गर्म और ठंडे रहे? : यूरोप के बाहर नॉर्थ-ईस्ट और नॉर्थ-वेस्ट कनाडा, अलास्का और साइबेरिया में औसत तापमान सामान्य से अधिक रहा. अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा अंटार्कटिक का औसत तापमान भी सामान्य से अधिक रहा. अमेरिका भी यही हाल रहा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News