दिल्ली। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कौशल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन, दिल्ली एनसीआर के तत्वाधान में पालीवाल ब्राह्मण समाज दिल्ली के द्वारा आयोजित पालीवाल स्वरोगार में युवाओं के लिए एक दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 73 युवक-युवतियों को प्रशिक्षित किया गया। शिविर में अलवर से पधारे माइंड ट्रेनिंग एक्सपर्ट श्री बीके पालीवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम में युवाओं का जोश, उत्साह और सहयोग आशातीत रहा। वैसे तो प्रोग्राम का उद्देश्य दिल्ली एनसीआर के युवाओं को प्रशिक्षित करने का था किंतु युवाओं में उत्साह इतना ज्यादा था कि इसमें दूर-दूराज तक से जैसे कि जयपुर, मथुरा, औरैया (नजदीक कानपुर), अलीगढ़ आदि तक से युवा आए। इस पालीवाल स्वरोगार ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर युवाओं के लिए आयोजन किए जाएं तो युवा समाज के कार्यक्रम में भागीदारी कर समाज से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद व आभार भी माना। इस अवसर पर सर्वश्री दीपचंद्र पालीवाल-अध्यक्ष दिल्ली पालीवाल ब्राह्मण समाज, श्रीमती मीना पालीवाल-अध्यक्षा अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ (महिला प्रकोष्ठ), राजेश पालीवाल- उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ, सुरेंद्र पालीवाल-महामंत्री पालीवाल वेल्फेयर ट्रस्ट, पवन पालीवाल-महामंत्री अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन, अरुण पालीवाल, विप्रो लिमिटेड के महाप्रबंधक, संजीव पालीवाल, कोषाध्यक्ष युवा संगठन, श्रीमती सुनीता पालीवाल-महामंत्री महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती ज्योति पालीवाल-कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सुरेंद्र पालीवाल-उपाध्यक्ष थेल्स इंक (एमएनसी) सहित समाज के तमाम गणमान्य समाजजनों की मौजूदगी ने आयोजन में चार चाँद लगा दिए। पालीवाल ब्राह्मण समाज दिल्ली ने सभी का हृदय से धन्यवाद व आभार माना।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- संदीप पालीवाल...✍
🔹 Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
🔹 Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- [email protected]
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...