दिल्ली
सिनेमा हॉल-थियेटर्स को लेकर आई अच्छी खबर : 1 नवंबर से 100 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे, छठ पूजा समारोहों को लेकर बड़ी खबर
Paliwalwaniनई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब शादी समारोह, अंतिम संस्कार और अंतिम संस्कार से संबंधित कार्यक्रमों के लिए 1 नवंबर 2021 से अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की इजाजत दे दी गई है. इसके अलावा 1 नवंबर 2021 से सिनेमा हॉल, थियेटर्स और मल्टीप्लेक्स 100 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल्स 50 फीसदी की क्षमता के साथ ऑपरेट किए जा सकेंगे. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी. कोरोना के कम होते मामलों के बाद ये फैसला लिया गया है.
छठ पूजा समारोहों की यमुना नदी के तट को छोड़कर अनुमति : डीडीएमए ने दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन को लेकर गाइडलाइंस से जुड़े आदेश जारी किए. इसके मुताबिक, छठ पूजा समारोहों की यमुना नदी के तट को छोड़कर दिल्ली में निर्धारित स्थलों पर अनुमति दी जाएगी. यमुना नदी में किसी तरह की पूजन सामग्री को बहाने की मनाही होगी. डीडीएमए ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक, श्रद्धालू पूजा से जुड़े सामान को चिन्हित साइट पर ही प्रवाहित कर सकेंगे. सभी आयोजकों को एनजीटी और यमुना मॉनिटरिंग कमेटी के सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. फाईल फोटो :
ये खबर भी पढ़े : दिपावाली पर खुशखबरी : कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.5 प्रतिशत के ब्याज दर को मंजूरी