दिल्ली
RSS में नए सिरे से हुईं नियुक्तियां : विमल गुप्ता मध्य भारत प्रांत के नए प्रांत प्रचारक
paliwalwaniनई दिल्ली :
आरएसएस (RSS)यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में आज बड़े फैसले हुए. सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने 2024-27 के कार्यकाल हेतु जहां सहसरकार्यवाह नियुक्त, वहीं प्रचार प्रमुखों सहित संयोजक भी बदले गए. सहसरकार्यवाह में जिन 6 की नियुक्ति हुईं, उनमें कृष्ण गोपाल जी, मुकुंद जी, अरुण कुमार जी, रामदत्त चक्रधर, अतुल लिमये के अलावा आलोक कुमार जी शामिल हैं.
इसी तरह नए क्षेत्र प्रचारक के रूप में स्वप्निक कुलकर्णी को जिम्मा मिला, तो मालवा के नए प्रांत प्रचारक राजमोहन बनाए गए. इसी तरह दीपक विस्पुते को अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख, तो बालीराम पटेल को अखिल भारतीय सामाजिक सद्भाव प्रमुख बनाया गया. वहीं मध्य भारत प्रांत प्रचारक के रूप में विमत गुप्ता नियुक्त हुए. इसी तरह प्रज्ञा प्रवाह संयोजक का जिम्मा अब विनय दीक्षित के पास रहेगा.
विमल गुप्ता अब मध्य भारत प्रांत के नए प्रांत प्रचारक
इंदौर में विभाग प्रचारक रहे विमल गुप्ता अब मध्य भारत प्रांत के नए प्रांत प्रचारक बने है. इसके अलावा वर्तमान में मालवा प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित अब प्रज्ञा प्रवाह के संयोजक बनाए गए है. नागपुर में आयोजित आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में मध्य क्षेत्र व मालवा प्रांत को लेकर कई फैसले लिए गए है.
अब तक मध्य क्षेत्र के प्रचारक की जिम्मेदारी संभाल रहे, दीपक विस्पुते को अखिल भारतीय सह बौदि्धक प्रमुख बनाए गए है. दीपक के कार्यकाल में मध्य क्षेत्र में संघ का जमीनी नेटवर्क मजबूत हुआ. शाखाएं भी बढ़ी है. स्वप्निल कुलकर्णी मध्य क्षेत्र के नए क्षेत्र प्रचारक बने है, जबकि राजमोहन मालवा प्रांत के नए प्रांत प्रचारक होंगे.
मालवा प्रांत के वर्तमान प्रचारक बलिराम को अखिल भारतीय सामाजिक सद्भाव प्रमुख बनाया गया है. इंदौर में विभाग प्रचारक रहे, विमल गुप्ता अब मध्य भारत प्रांत के नए प्रांत प्रचारक बने है. इसके अलावा वर्तमान में मालवा प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित अब प्रज्ञा प्रवाह के संयोजक बनाए गए है.