दिल्ली
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण मिलने से कांग्रेस में फुट?
Paliwalwaniनई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान दिए जाने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश की टिप्पणी से पैदा हुए विवाद के बीच कपिल सिब्बल के बाद अब आनंद शर्मा ने भी आजाद का समर्थन किया है. आनंद शर्मा ने ट्वीट कर गुलाम नबी आजाद को बधाई दी है और कहा है कि संसदीय लोकतंत्र और जनसेवा के लिए उनके आजीवन योगदान को मान्यता मिली है.
दरअसल जयराम रमेश ने बुद्धदेव भट्टाचार्य के पद्म भूषण लेने से इनकार की खबर को शेयर करते हुए इसे सही कदम बताया था. इसके साथ ही उन्होंने गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे आज़ाद रहना चाहते हैं, गुलाम नहीं. इसके जवाब में कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण दिए जाने का स्वागत किया था और कांग्रेस पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. सिब्बल ने अपनी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस को आजाद की सेवाओं की जरूरत नहीं है, जबकि राष्ट्र उनके योगदान को स्वीकार कर रहा है.
Heartiest congratulations to Ghulam Nabi ji for well deserved recognition of his lifelong enriching contribution to public service and Parliamentary democracy. @ghulamnazad
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) January 26, 2022
वहीं कांग्रेस के एक और नेता राज बब्बर ने भी गुलाम नबी आजाद को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आप बड़े भाई की तरह हैं और आपका बेदाग सार्वजनिक जीवन और गांधीवादी आदर्शों को लेकर प्रतिबद्धता हमेशा प्रेरणा रही है.”
Congratulations @ghulamnazad Sahab !
— Raj Babbar (@RajBabbar23) January 25, 2022
You're like an elder brother and your impeccable public life & commitment to Gandhian ideals have always been an inspiration. The #PadmaBhushan is an ideal recognition of 5 decades of your meticulous service to the nation.
कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा को कांग्रेस के उन असंतुष्ट नेताओं के गुट का माना जाता है, जिन्होंने कांग्रेस के सर्वोच्च नेतृत्व पर सवाल उठाए थे. आजाद, सिब्बल और आनंद शर्मा तीनों ही कांग्रेस के उस ‘जी 23’ का हिस्सा हैं जिसने साल 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में आमूल-चूल परिवर्तन और जमीन पर सक्रिय संगठन की मांग की थी.
बता दें सरकार की ओर से मंगलवार को पद्म सम्मानों की घोषणा की गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद को सार्वजनिक मामलों में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.