दिल्ली

चुनाव आयोग ने 22 जनवरी 2022 तक रैलियों और रोड शो पर जारी रहेगा बैन

Paliwalwani
चुनाव आयोग ने 22 जनवरी 2022 तक रैलियों और रोड शो पर जारी रहेगा बैन
चुनाव आयोग ने 22 जनवरी 2022 तक रैलियों और रोड शो पर जारी रहेगा बैन

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में 22 जनवरी 2022 तक सभी चुनावी रैलियों और रोड शो पर पाबंदी लगाई है. हालांकि कुछ शर्तों के साथ इंडोर मीटिंग की इजाजत दी गई है. 22 जनवरी 2022 को फिर चुनाव आयोग इसकी समीक्षा करेगा. एक हफ्ते पहले चुनाव आयोग ने यूपी, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था. उस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग ने 15 जनवरी 2022 तक चुनावी रैलियों, रोड शो आदि पर रोक लगा दी थी. उम्मीद थी कि 16 जनवरी 2022 से इसमें छूट मिलेगी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे 22 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है।. हालांकि कुछ शर्तों के साथ इंडोर मीटिंग की इजाजत दी गई है.

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा कि रैलियों और रोड शो के बैन को 22 जनवरी 2022 तक बढ़ाया गया है. हालांकि अब राजनीतिक पार्टियां इंडोर मीटिंग कर सकती हैं, जिसमें अधिकतम 300 लोग या हाल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग शामिल होंगे. इस दौरान राज्य और केंद्र तय नियमों का (इंडोर हॉल संबंधी) पालन करना होगा. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग सभी दलों से अनुरोध करता है कि वो व्यापक दिशानिर्देशों का पालन करें. इसके अलावा राज्य/जिला प्रशासन ये सुनिश्चित करे कि हर जगह पर राजनीतिक दल उनके निर्देश का अनुपालन कर रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News