दिल्ली

महंगी हुई पढ़ाई : नए सत्र में स्कूलों की फीस में हो सकती है बढ़ोतरी

Paliwalwani
महंगी हुई पढ़ाई : नए सत्र में स्कूलों की फीस में हो सकती है बढ़ोतरी
महंगी हुई पढ़ाई : नए सत्र में स्कूलों की फीस में हो सकती है बढ़ोतरी

दिल्ली :

अप्रैल 2023 से स्कूलों में शुरू होने वाले नए सत्र में अभिभावकों को फीस का करंट लग सकता है। दरअसल, सत्र 2023-24 में स्कूलों में फीस बढ़ोतरी हो सकती है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सरकारी एजेंसी से आवंटित जमीन पर बने स्कूलों से शैक्षणिक सत्र 2023-24 में फीस बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। स्कूलों को ऑनलाइन मॉड्यूल के माध्यम से फीस बढ़ाने के लिए प्रस्ताव जरूरी दस्तावेजों व वित्तीय रिकॉर्ड के साथ छह मार्च से 27 मार्च 2023 तक भेजने हैं।

शिक्षा निदेशालय के उप शिक्षा निदेशक (प्राइवेट स्कूल ब्रांच) जय प्रकाश की ओर से फीस संबंधी प्रस्ताव भेजने के लिए निजी स्कूलों को एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल की ओर से मैन्युअल रूप से प्रस्तुत किए प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रस्ताव नहीं भेजने वाले स्कूलों को फीस बढ़ोतरी की अनुमति नहीं होगी। शिक्षा निदेशक द्वारा इस निमित्त प्राधिकृत किसी अधिकारी या दल के माध्यम से स्कूलों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों की जांच की जाएगी। प्रस्ताव के सही और जरूरी पाए जाने पर फीस बढ़ोतरी की अनुमति मिलेगी।

स्कूलों को जारी आदेश में कहा गया है कि जब तक उनके प्रस्ताव पर शिक्षा निदेशक द्वारा स्वीकृति नहीं दी जाती है, तब तक कोई भी फीस वृद्धि न करें। यदि स्कूल फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं करता, तो वह शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अपनी फीस में वृद्धि नहीं करेगा।

शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि बिना मंजूरी के फीस बढ़ाने की शिकायत मिलने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा। ऐसे में स्कूल के खिलाफ अदालत के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डीडीए से आग्रह कर स्कूल सोसायटी की लीज डीड भी रद की जा सकती है।

स्कूलों का शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर कई स्कूलों ने पहले ही फीस में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी 10 से 15 फीसदी तक की है। नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में दाखिले हो चुके हैं। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूलों ने इन छोटी कक्षाओं के लिए भी मोटी फीस वसूली है। जबकि सत्र अभी अप्रैल में शुरू होना है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News