दिल्ली
डॉ. हर्षवर्धन ने दी चेतावनी : कोरोना के चलते त्यौहार और सर्दी के मौसम में खुद को रखें सुरक्षित
Sunil Paliwal-Anil Bagoraनई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसको देखते हुए मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए कोविड-19 संबंधी उच्च स्तरीय मंत्री समूह (जीओएम) की 21 वीं बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि, भारत में 62,27,295 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 86.78 प्रतिशत है जो दुनिया में सबसे अधिक है। इसके अलावा यहां मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है जो सबसे कम है। वही, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक एक बयान के मुताबिक, उन्होंने हर किसी से आगामी त्योहार के मौसम सर्दियों में कोविड-19 के मद्देनजर उचित व्यवहार का पालन करने की अपील की साथ ही, कोविड-19 में वृद्धि होने की भी आशंका जताई है। जारी बयान के मुताबिक, सबसे पहले डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताया जो लगातार कई महीनों से महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-sunil paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406