दिल्ली
साइबर क्राइम का हेल्पलाइन नबंर 1930 : यहां दर्ज करें शिकायत
Paliwalwaniदिल्ली : साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराने का हेल्पलाइन नबंर बदल गया है. ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी किसी भी घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए अब आपको हेल्पलाइन नंबर 155260 के स्थान पर 1930 डायल करना होगा. गृह मंत्रालय के ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त ने यह जानकारी शेयर की है. इसके अलावा आप साइबर क्राइम की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है, उसी स्पीड से साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं. साइबर ठग नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं. बैंक से लेकर तमाम फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने वाले और सरकार समय-समय पर लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर अलर्ट करते रहते हैं.
सरकार ने साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. www.cybercrime.gov.in दिल्ली पुलिस ने भी ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी शिकायतों के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 1900 शेयर किया है. अगर आपके साथ इंटरनेट से जुड़ा कोई क्राइम हुआ है तो आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.