दिल्ली

चुनाव के पांचवें चरण में 144 उम्मीदवारों में से 29 पर आपराधिक मामले

paliwalwani
चुनाव के पांचवें चरण में 144 उम्मीदवारों में से 29 पर आपराधिक मामले
चुनाव के पांचवें चरण में 144 उम्मीदवारों में से 29 पर आपराधिक मामले

नई दिल्ली. चुनाव के पांचवें चरण में 144 उम्मीदवारों में से 29 पर आपराधिक मामले हैं। इनमें समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से चुनाव लड़ रहे रविदास मल्होत्रा पर सबसे अधिक 18 मामले और कांग्रेस के टिकट पर झांसी से चुनाव लड़ रहे प्रदीप जैन आदित्य पर छह मामले दर्ज हैं। 53 करोड़पति उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।

इनमें झांसी से भाजपा के उम्मीदवार अनुराग शर्मा सबसे अमीर हैं, इनकी संपत्ति लगभग 212 करोड़ है। कैसरगंज से भाजपा उम्मीदवार करण भूषण सिंह की संपत्ति 49 करोड़ है और गोंडा से भाजपा की टिकट पर खड़े कीर्तिवर्धन सिंह की संपत्ति लगभग 37 करोड़ है। 144 में से 13 महिला उम्मीदवार हैं।

उप्र इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स की रिपोर्ट के अनुसार पांचवें चरण में लखनऊ, गोंडा, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद और कैसरगंज से चुनाव लड़ रहे 144 उम्मीदवारों में बसपा के 14 में से पांच भाजपा के 14 में से चार, सपा के 10 में से पांच, कांग्रेस के चार में से तीन अपना दल (कमेरावादी) के चार में से एक उम्मीदवारों ने अपराधिक मामले घोषित किए हैं।

बसपा के 29%, भाजपा के 21%, सपा के 40%, कांग्रेस के 75%, अपना दल (कमेरावादी) के 25%, उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News