दिल्ली
अपराध अपडेट : अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में ईडी ने अनूप गुप्ता को किया गिरफ्तार
Sunil Paliwal-Anil Bagoraनई दिल्ली। अगस्ता वेसलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी अनूप गुप्ता को गिरफ्तार किया है। गुप्ता को दिल्ली रोज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश दिए हैं। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर स्कैम साल 2013 में सामने आया था। उस दौरान आरोप लगाए गए थे कि 12 लग्जरी अगस्ता वेस्टलैंड हैलिकॉप्टरों की खरीदी के दौरान कई राजनेताओं समेत बिचौलियों को रिश्वत दी गई है. यह डील करीब 3600 करोड़ रुपए की थी। यूपीए सरकार के समय से चले आ रहे अगस्ता वेस्टलैंड मामले में ईडी एक बार फिर सक्रिय हो गई है। कल निदेशालय ने कारोबारी अनूप गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा ईडी को गुप्ता की 5 दिनों की न्यायिक हिरासत भी मिली है। इस वीवीआईपी चॉपर मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रहा है। यूपीए सरकार ने यह डील फरवरी 2010 में साइन की थी। मई 2020 में ईडी ने घोटाले के आरोपी राजीव सक्सेना पर भी शिकंजा कसा था। उस समय ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सक्सेना की कुल 385 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर दी थी। सक्सेना को साल 2019 में दुबई से भारत लाया गया था। पीएमएलए के तहत ईडी, सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच कर रही है। ईडी ने जांच में पाया था कि आरोपी सक्सेना हवाला संचालक था।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406