दिल्ली
कोरोना अपडेट : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक फिर 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बात
Sunil Paliwal-Anil Bagoraदिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस Coronavirus के चौंकाने वाले आंकड़े के बाद प्रधानमंत्री की चिंताएं बढ़ गई. देशभर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया. एक फिर कोरोना को लेकर 8 अप्रैल 2021 को राज्यों मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में कोरोना के मामलों पर काबू पाने के लिए नई रणनीति बनाई जाएगी.
● कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 25 लाख के पार
अब लोगों में डर ओर भय फिर सताने लग गया है कि पिछले साल की तरहा इस वर्ष भी कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमित मरीजों को लेकर किया प्रधानमंत्री कोई सख्त निर्णय तो नहीं लेगे। क्योकि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस साल एक दिन में सामने आए नए मामलों में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1 करोड़ 25 लाख 89 हजार हो गई है. वहीं कुल एक्टिव मामलों की संख्या 7 लाख 41 हजार 830 हो गई है. देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 65 हजार को पार कर गई है. भारत में कोरोना वायरस के रोज केस सिर्फ 25 दिन में 20,000 से बढ़कर एक लाख की संख्या पार कर चुके हैं. पिछले साल 17 सितंबर को सबसे ज्यादा 97,894 नए केस सामने आए थे. तब 29 हजार से वहां तक पहुंचने में 76 दिन का समय लगा था. यह दर्शाता है कि यह संक्रमण अत्यंत तेजी से फैल रहा है.
● महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों में बढ़ा खतरा
देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 57,074 नए मामले सामने आए, जो सोमवार को देश भर में सामने आए नए मामलों का 55.11 प्रतिशत है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 5,250 और कर्नाटक में 4,553 नए मामले सामने आए. इनके अलावा कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में देशभर में नए मामलों में से 81.90 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों में सामने आए हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️