दिल्ली

CORONA : मंत्री मंडल विस्तार - जांच तय करेगी कौन लेगा मंत्री पद की शपथ!

Paliwalwani
CORONA : मंत्री मंडल विस्तार - जांच तय करेगी कौन लेगा मंत्री पद की शपथ!
CORONA : मंत्री मंडल विस्तार - जांच तय करेगी कौन लेगा मंत्री पद की शपथ!

नई दिल्ली । केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार का काउंट डाउन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की टीम ने उन नामों को भी शॉर्ट लिस्ट कर लिया है, जो अब केंद्रीय कैबिनेट में नए चेहरे के तौर पर शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन ये नाम शपथ मंच तक पहुंचेंगे या नहीं, ये मोदी और शाह नहीं, बल्कि RT PCR की जांच तय करेगी।

PM के सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक शपथ लेने वाले सभी नेताओं को शपथ लेने से पहले यह परीक्षा पास करनी होगी।

शपथ लेने के लिए 24 घंटे पहले करना होगा कूच

केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने वाले नए चेहरों के नामों पर मंगलवार देर रात तक दिल्ली में होने वाली भाजपा आलाकमान की बैठक में अंतिम मुहर लग जाएगी। हालांकि भाजपा ने अपनी तरफ से पूरी लिस्ट तैयार कर ली है, लेकिन सहयोगी पार्टियों जैसे जदयू की तरफ से बढ़ती दावेदारी की वजह से भाजपा की पूरी लिस्ट अब भी अपने फाइनल टच तक नहीं पहुंची। दो कैबिनेट के साथ ही जदयू ने दो राज्य मंत्रियों की भी मांग की है।

हालांकि उम्मीद है कि जदयू के हिस्से एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार और एक राज्यमंत्री आ जाए। जल्द भाजपा की बैठक के बाद शपथ लेने वाले मंत्रियों को PMO से औपचारिक बुलावे का कॉल आने की संभावना है। शपथ के लिए संभावित नेताओं को 7 जुलाई को ही दिल्ली कूच करना होगा।

इसकी वजह यह है कि शपथ लेने वाले सभी नए मंत्रियों को शपथ समारोह के पहले RT-PCR जांच करानी होगी। जांच रिपोर्ट आने में करीब 12 घंटे लगेंगे और ऐसे में जांच का सैंपल देने के लिए उन्हें पहले ही दिल्ली कूच करना होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News