दिल्ली

आंध्र प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची : 38 नामों का ऐलान-13 मई को मतदान

paliwalwani
आंध्र प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची : 38 नामों का ऐलान-13 मई को मतदान
आंध्र प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची : 38 नामों का ऐलान-13 मई को मतदान

नई दिल्ली. कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दिनांक 22 अप्रैल 2024 सोमवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी. इसके बाद पार्टी ने इनके नाम घोषित कर दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने इस लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. आंध्र प्रदेश विधानसभा में 175 सीटें हैं. इससे पहले पार्टी 12 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए थे. यह विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की दूसरी लिस्ट है. इस तरह कांग्रेस अब तक 50 उम्मीदवार उतार चुकी है. अभी उसे 125 और सीटों पर प्रत्याशी उतारने हैं. 

आंध्र प्रदेश विधानसभा में 13 मई को मतदान

आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों के लिए 13 मई को मतदान होगा. 18 अप्रैल 2024 को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2024 है, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल 2024 है. 4 जून 2024 को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News