दिल्ली
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने दिया संचालन समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा
Paliwalwani
नई दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने रविवार को चुनावों से ठीक पहले हिमाचल प्रदेश इकाई की संचालन समिति के प्रमुख के रूप में इस्तीफा देने की घोषणा की है. आनंद शर्मा से पहले कांग्रेस के कश्मीरी वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने भी कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर प्रचार समिति से इस्तीफा दिया था. दोनों ही बड़े नेता कांग्रेस की G-23 समिति का हिस्सा हैं.
कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे चुके आनंद शर्मा का इस्तीफा G-23 नेताओं के बीच बढ़ती नाराजगी को भी दिखाता है, अभी कुछ ही दिन बीते थे जब गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. कार्य प्रणाली से खफा होने के बाद, ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं का धड़ा सितंबर में होने जा रहे पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना प्रत्याशी भी उतार सकता है.
पिछले तीन सालों से एक के बाद एक हार झेल चुकी कांग्रेस अब पहाड़ी प्रदेश से BJP का सफाया करना चाह रही है जिसके कारण प्रदेश की अच्छी समझ रखने वाले आनंद शर्मा को चुनाव की देख रेख करने के लिए अध्यक्ष बनाया गया था.