दिल्ली

भारत के लिए आने वाले 100 से 125 दिन बहुत की क्रिटिकल : स्वास्थ्य मंत्रालय की कड़ी चेतावनी

paliwalwani.com
भारत के लिए आने वाले 100 से 125 दिन बहुत की क्रिटिकल : स्वास्थ्य मंत्रालय की कड़ी चेतावनी
भारत के लिए आने वाले 100 से 125 दिन बहुत की क्रिटिकल : स्वास्थ्य मंत्रालय की कड़ी चेतावनी

दिल्ली. भारत में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार केंद्र सरकार चेतावनी जारी कर रही है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई चेतावनी में साफ कहा है कि आने वाले 100 से 125 दिन भारत के लिए बहुत ही क्रिटिकल होने वाले हैं. ऐसे में सभी को कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी होगा. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि भारत के 73 जिलों में अभी भी चिंता की स्थिति बनी हुई है. इन जिलों में रोजाना 100 से ज्‍यादा कोरोना केस दर्ज हो रह हैं. साथ ही बताया कि कम से कम देश के 47 जिलों में पॉजिटिविटी 10 फीसदी से ज्यादा है. 

● स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी : स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि अगले 100-125 दिन इस मामले में बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं कि देश में तीसरी लहर की चिंताओं के बीच कोविड की स्थिति कैसे आगे बढ़ेगी. मंत्रालय ने कहा कि हालांकि कोविड की दूसरी लहर अभी भी थम गई है. लेकिन 73 जिले अभी भी अलर्ट पर हैं. जहां हर दिन 100 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं. हाल के दिनों में देश में कोरोना के मामलों में कमी की दर धीमी हुई है. लेकिन अब तीसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है. 

● पीएम मोदी ने की कई मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत :  पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. पीएम मोदी ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसी के जरिए बातचीत की. जहां कई जिमों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश महामारी के साथ अपनी लड़ाई में एक बिंदु पर खड़ा है. जहां आशंकाएं हैं. तीसरी लहर के लिए अभी हमें और मेहनत करनी है.

● WHO ने कहा- शुरुआती दौर में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर :  संक्रमण के मामले बढ़ने की दी चेतावनी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि तीसरी लहर शुरुआती चरण में है. बुधवार को संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने संक्रमण के मामले और मौतों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने की चेतावनी दी है. कोविड-19 संकट से निपटने के लिए बनाई गई इमरजेंसी कमेटी की बैठक को संबोधित करते उन्होंने कहा कि ’दुर्भाग्य से हम अब तीसरी लहर के शुरुआती चरण में हैं’  विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख गेब्रेयेसस के हवाले से संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि “डेल्टा संस्करण अब 111 से अधिक देशों में पहुंच चुका है और यह जल्द ही दुनिया भर में फैलने वाला प्रमुख कोविड -19 स्ट्रेन होगा.“ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वायरस निरंतर अपने रूप बदल रहा है और इसके परिणामस्वरूप अधिक संक्रामक रूप सामने आ रहे हैं.

भारत के लिए आने वाले 100 से 125 दिन बहुत की क्रिटिकल : स्वास्थ्य मंत्रालय की कड़ी चेतावनी

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News