दिल्ली

Third cut off में कॉलेजों की सीटें फुल : जानें स्‍पेशल कट ऑफ की संभावनाएं

Paliwalwani
Third cut off में कॉलेजों की सीटें फुल : जानें स्‍पेशल कट ऑफ की संभावनाएं
Third cut off में कॉलेजों की सीटें फुल : जानें स्‍पेशल कट ऑफ की संभावनाएं

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए तीसरी कट ऑफ (third cut off) में शामिल स्‍टूडेंट्स की एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटें करीब-करीब फुल हो चुकी हैं. 22 अक्‍टूबर 2021 कॉलेजों द्वारा अप्रूव देने और 23 अक्‍तूबर 2021 तक फीस जमा अंतिम तिथि है. इसके बाद स्‍पेशल कट ऑफ 25 अक्‍तूबर 2021 को निकलेगी. डीयू प्रशासन के अनुसार स्‍पेशल कट ऑफ बहुत मामूली अंतर से नीचे जाएगी, क्‍योंकि ज्‍यादातर कॉलेजों के चुनिंदा कोर्सेस में सीटें फुल हो चुकी हैं. डीयू प्रशासन (Delhi University Administration) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार तीसरी कट ऑफ के बाद 58406 स्‍टूडेंट्स ने फीस जमा कराकर अपनी सीट रिवर्ज करा ली है. वहीं, 9614 स्‍टूडेंट्स के डाक्‍यूमेंट्स वेरीफाई करने के बाद प्रिंसिपल द्वारा अप्रूवल दिया जा चुका है. इन स्‍टूडेंट्स को 23 अक्‍तूबर 2021 शाम तक फीस जमा करनी है. अगर अप्रूलव पा चुके सभी स्‍टूडेंट्स फीस जमा कर देते हैं तो दाखिला पाने वाले कुल स्‍टूडेंट्स की संख्‍या 68080 हो जाएगी. इस तरह डीयू की सीटें करीब-करीब फुल हो जाएंगी. डीयू के सभी कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए करीब 70000 सीटें हैं और इनमें 68000 से अधिक दाखिले हो जाएंगे. केवल 2000 सीटें ही बचेंगी. कट ऑफ इन्‍हीं सीटों के लिए निकलेगी. डीयू प्रशासन के अनुसार स्‍पेशल कट ऑफ बहुत मामूली अंतर आने की संभावना है. क्‍यों‍कि ज्‍यादातर कॉलेजों की सीटें तीसरी कट ऑफ में फुल हो रही हैं. तीसरी कट ऑफ के बाद दाखिले के लिए 170186 अप्‍लीकेशन आयी हैं.

ये खबर भी पढ़े : पंजाब में देख लेने का खेल शुरू : सरकार पर बरसे अमरिंदर सिंह

अंतिम : द फाइनल ट्रुथ का बेसब्री से इंतजार

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News