दिल्ली
शिवसेना के संजय राउत से दिल्ली में मिले भाजपा के सांसद वरुण गांधी
Paliwalwani
नई दिल्ली : भाजपा के असंतुष्ट नेता और सांसद वरुण गांधी नई दिल्ली में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत से उनके आवास पर मुलाकात की। तीन घंटे तक चली इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी पिछले कुछ समय से अपने ही सरकार के खिलाफ आवाज उठा कर विपक्ष के प्रिय बने हुए हैं। कई मुद्दों पर वे आए दिन सरकार के खिलाफ बयानबाजी देकर मीडिया की भी सुर्खियों में भी छाए हैं। बताया जा रहा है कि संजय राउत ने वरुण गांधी को डिनर पर अपने आवास पर आमंत्रित किया था।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच हाल के चुनावों और यूपी समेत चार राज्यों में भाजपा की दोबारा ताजपोशी को लेकर चर्चाएं हुईं हैं। साथ ही दोनों नेताओं ने हाल के घटनाक्रमों, बंगाल हिंसा, विपक्षी एकता जैसे मुद्दों पर आपस में बातें कीं। 2019 से पहले दो दशक से ज्यादा समय तक भाजपा की सहयोगी रही शिव सेना ने महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने को लेकर हुए मतभेद के बाद अलग हो गई थी। तब से शिवसेना विभिन्न मुद्दों पर भाजपा पर हमलावर रहती है। शिवसेना ने अपने कट्टर हिंदुत्व रवैये से अलग हटकर महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर अपने नेता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार बनाई और भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर मुखर हो गई है।