दिल्ली
पांच एग्जिट पोल्स में भाजपा+ को भारी बहुमत
paliwalwaniएग्जिट पोल्स
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. अब 4 जून 2024 को नतीजे आएंगे, लेकिन उससे पहले तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल्स सामने हैं. एनडीटीवी न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में कहा गया है कि शनिवार को संपन्न हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान है.
लोकसभा आंध्र प्रदेश ओडिशा अरुणाचल प्रदेश सिक्किम
सर्वे एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस+ अन्य
रिपब्लिक मैट्रिज 353-368 118-133 43-48
रिपब्लिक पीमारक्यू 359 154 30
इंडिया न्यूज डी डायनमिक्स 371 125 47
जन की बात 362-392 141-161 10-20
न्यूज नेशन 342-378 153-169 21-23