दिल्ली

Bharat Bandh : 16 फरवरी को किसानों ने बुलाया 'भारत बंद' : राकेश टिकैत

paliwalwani
Bharat Bandh : 16 फरवरी को किसानों ने बुलाया 'भारत बंद' : राकेश टिकैत
Bharat Bandh : 16 फरवरी को किसानों ने बुलाया 'भारत बंद' : राकेश टिकैत

हाइलाइट्स

  • 16 फरवरी को किसानों ने बुलाया 'भारत बंद'
  • विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ गुस्सा
  • भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बताया प्लान

नई दिल्ली : अगले महीने की 16 फरवरी 2024 को किसानों ने भारत बंद करने का फैसला किया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि किसान 16 फरवरी को देश भर में कई मुद्दों को लेकर 'भारत बंद' रखेंगे। इन मुद्दों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाले कानून को लागू न करना भी शामिल है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने कहा कि किसान समूहों के अलावा, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से भी इस आंदोलन का समर्थन करने और उस दिन हड़ताल करने का आग्रह किया गया है।

16 फरवरी को भारत बंद, क्या बोले राकेश टिकैत?

राकेश टिकैत ने कहा कि हमने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा सहित कई किसान समूह इसका हिस्सा हैं (SKM)। किसानों को भी उस दिन अपने खेतों में जाकर हड़ताल नहीं करनी चाहिए। इससे पहले भी किसान 'अमावस्या' के दिन खेतों में काम करना छोड़ देते थे। इसी तरह, 16 फरवरी को केवल किसानों के लिए 'अमावस्या' है। उन्हें उस दिन काम नहीं करना चाहिए और 'कृषि हड़ताल' का सहारा लेना चाहिए। इससे देश में एक बड़ा संदेश जाएगा।

16 फरवरी को क्या है पूरा प्लान समझिए

टिकैत ने कहा, 'हम व्यापारियों से भी समर्थन के लिए अपील कर रहे हैं और लोगों को भी उस दिन कोई खरीदारी नहीं करनी चाहिए। हम दुकानदारों से किसानों और मजदूरों के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखने की अपील करते हैं। हड़ताल के आह्वान के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर टिकट ने कहा कि इसके कई कारण हैं। उन्होंने कहा, 'एमएसपी गारंटी पर कानून, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना, पेंशन योजना भी सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले लोगों के लिए देश में एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि यह अकेले किसानों की हड़ताल नहीं होगी क्योंकि अन्य संगठन भी इसमें भाग लेने जा रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि परिवहन समुदाय, जिसने हाल ही में सड़क दुर्घटनाओं में शामिल वाहनों के चालकों के खिलाफ नए कड़े कानून का विरोध किया है, को भी 16 फरवरी को हड़ताल करने के लिए कहा गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News