दिल्ली

छठ पर्व से पहले रेलवे ने लिया बड़ा फैसला...! प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगाई रोक

Paliwalwani
छठ पर्व से पहले रेलवे ने लिया बड़ा फैसला...! प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगाई रोक
छठ पर्व से पहले रेलवे ने लिया बड़ा फैसला...! प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगाई रोक

नई दिल्ली : 

त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशन पर केवल यात्रा करने वाले लोगों को जाने की अनुमति देने के लिए रेलवे ने यह फैसला किया है. रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए 300 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया था, लेकिन यह ट्रेनें भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. कई यात्रियों ने यह शिकायत की है कि कंफर्म टिकट होने के बाद भी वह अपनी सीट तक नहीं पहुंच सकें. इसमें एसी टियर 3 और 2 के यात्री भी शामिल हैं.

दिवाली का त्योहार खत्म होने के बाद और छठ से पहले रेलवे स्टेशन पर बहुत भारी भीड़ दिख रही है. ऐसे में उत्तर रेलवे ने अब एक बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनल पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है. रेलवे ने यह कदम रेलवे स्टेशन पर लगने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए उठाया है.

उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर 18 नवंबर 2023 यानी शनिवार तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक रहेगी. हालांकि उत्तर रेलवे ने कुछ मामलों में छूट भी दी है. उत्तर रेलवे के मुताबिक जो लोग बुजुर्गों, बीमार या महिला यात्रियों को छोड़ने रेलवे स्टेशन आ रहे हैं, उन्हें रेलवे स्टेशन पर जाने की छूट मिलेगी. गौरतलब है दिवाली का त्योहार खत्म होने और छठ महापर्व के कारण ट्रेनों में इस समय जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने यात्रियों के साथ आए रिश्तेदारों को रेलवे प्लेटफार्म पर जाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News