दिल्ली
बाबा का ढाबा के मालिक ने फेमस करने वाले युट्यूबर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए वजह
PALIWALWANIदिल्ली। दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बाबा का आरोप है कि उनके नाम पर जो पैसे मिले थे उसमें हेरफेर हुआ है और जितना पैसा एकत्र हुआ था वो 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद तक नहीं पहुंचा है। यूट्यूबर गौरव वासन ने एक वीडियो पोस्ट कर रातोंरात बाबा को सुर्खियों में ला दिया था। अब इसी यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ मालवीय नगर थाने में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है। 80 साल के कांता प्रसाद के एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा किए जाने के बाद वह लोकप्रिय हो गए।
इस शिकायत में आरोप लगाया है कि गौरव वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ साझा किए और शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी प्रदान किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि एकत्र की। इससे पहले भी गौरव पर इस तरह के आरोप लग चुके है।