दिल्ली
शादी के नाम पर 100 से ज्यादा लड़कियों से ठगी करने वाला गिरफ्तार : प्रेम जाल में फंसाकर ऐंठता था रुपये
Paliwalwaniदिल्ली : पुलिस ने शादी के नाम पर 100 से ज्यादा लड़कियों से ही ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 35 वर्षीय फरहान तासीर खान के रूप में हुई है. उसके पास से एक बीएमडब्ल्यू कार, कई एटीएम कार्ड, कीमती घड़ी और मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. फरहान ओडिशा के रहने वाला है. उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस की साउथ दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था.
पुलिस ने बताया कि इसी साल मार्च महीने में दिल्ली एम्स में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने खुद को अविवाहित बताते हुए जीवनाथी डॉट कॉम पोर्टल पर उससे संपर्क किया था। इसके बाद उन दोनों के बीच वॉट्सऐप चैटिंग और फोन कॉल के माध्यम से बातचीत होने लगी। इस दौरान शादी का झांसा देकर और बड़ी बिजनेस डील के लिए अपनी जरूरतों को दिखाते हुए उस व्यक्ति ने धीरे-धीरे कर उससे लगभग 15 लाख रुपये ले लिए थे।
प्रेम जाल में फंसा ऐंठता था रुपये फरहान तक पहुंचने के लिए इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट्स, टीएसयू, बैंकों और अन्य पोर्टलों से आरोपी की डिटेल एकत्रित की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने जीवनाथी डॉट कॉम पर कई प्रोफाइल आईडी बनाई थीं और यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, मुंबई, ओडिशा, कर्नाटक और देश के अन्य शहरों में कई लड़कियों के साथ बात की थी। वह खुद को अविवाहित और उसके परिवार में कोई व्यक्ति नहीं होने की बात कहकर अपने झांसे में फंसाता था। इस मामले में दस्तावेजों और डिटेल को एकत्र कर अपराधी को ट्रैक किया गया और आखिरकार उसे पकड़ लिया गया। जांच में पाया गया कि उसने भारत के विभिन्न शहरों की 100 से अधिक लड़कियों के साथ शादी का झूठा वादा किया था। वह लड़कियों से पैसे भी लेता था।