Wednesday, 23 July 2025

दिल्ली

नौकरी से नाराज युवक ने की अपने मालिक की हत्या

Paliwalwani
नौकरी से नाराज युवक ने की अपने मालिक की हत्या
नौकरी से नाराज युवक ने की अपने मालिक की हत्या

दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बुजुर्ग बिल्डर रामकिशोर अग्रवाल की हत्या का खुलासा कर दिया है. पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. नौकरी से निकालने की वजह से पुराने घरेलू सहायक ने ही सिविल लाईंस में बुजुर्ग बिल्डर रामकिशोर अग्रवाल की हत्या व लूटपाट की अंजाम दिया था.

20 हजार रुपये चोरी करने के आरोप में रामकिशोर अग्रवाल ने उसे तीन वर्ष पहले नौकरी से निकाल दिया था। साथ में उसे पता था कि पीड़ित के पास काफी नकदी रहती है। वह तीन वर्ष से साजिश रच रहा था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पकड़े गए नाबालिग के दूसरे साथी को पकड़ लिया। उसने अपने गांव के इस नाबालिग साथी को बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पूरी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले गूगल व यू-ट्यूब पर अपराध से जुड़ी बारीकियां भी सीख ली थीं। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 10.37 लाख रुपये, ज्वेलरी, दो घड़ियां, कुछ डॉलर व लूट की रकम से खरीदा गया वीवो मोबाइल बरामद कर लिया है।

नौकरी से निकाल दिया था

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी नौकर करीब तीन वर्ष पहले पीड़ित के घर में काम करता था। उसने करीब तीन महीने काम किया था। आरोप है कि उसने करीब 20 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। इस कारण रामकिशोर अग्रवाल ने उसे घर से निकाल दिया था। उसके पिता जोकि रामकिशोर अग्रवाल के विश्वसनीय थे और ड्राइवरी की नौकरी करते थे, उसे भी नौकरी से निकाल दिया गया था।

पहचान लिया इस कारण बुजुर्ग की हत्या 

इस बात का ये पीड़ित से बदला लेना चहाता था। साथ ही उसे पता था कि पीड़ित के पास हमेशा मोटी रकम रहती है। उसे घर के चप्पे-चप्पे की जानकारी थी। आरोपी नाबालिग आगे की जिंदगी ऐशोआराम की जीना चहाता था। इस कारण उसने हत्या व लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के समय रामकिशोर अग्रवाल ने उसे पहचान लिया था। इस कारण उसने बुजुर्ग की हत्या की थी।

आरोपियों ने ऐसे रची थी साजिश

दोनों नाबालिग आरोपियों ने वारदात से पहले लाजपत राय मार्केट से एक टॉय पिस्टल और चावड़ी बाजार से दो सब्जी काटने वाले चाकू खरीदे थे। इन्होंने 28 अप्रैल 2022 को वजीराबाद इलाके से एक मोटरसाइकिल चोरी की। वारदात से एक रात पहले दोनों करीब दस बजे पीड़ित के घर के नजदीक पहुंचे, जहां बाइक खड़ी कर दोनों वहां से चले गए। आरोपी को पता था कि सुबह के समय मोटरसाइकिल को एंट्री नहीं मिल सकेगी, क्योंकि वहां गार्ड की तैनाती रहती है। मुख्य नाबालिग आरोपी को पता था बुजुर्ग रोज सुबह साढ़े पांच बजे लॉन में सैर करने के लिए अपने रूम का दरवाजा खोल देते हैं और इतनी जल्दी परिवार का कोई सदस्य उठता भी नहीं है।

बाउंड्री वॉल के ऊपर से पीड़ित के घर में पहुंचे

साजिश के तहत आरोपी सुबह बाउंड्री वॉल के ऊपर से पीड़ित के घर में पहुंचे। उन्होंने गार्ड के रूम को बाहर से लॉक कर दिया। इसके बाद वे पीड़ित के बेड रूम में गए। उस वक्त बुजुर्ग टीवी देख रहे थे। दोनों ने मौका देख उन्हें काबू में किया और चाकू से गर्दन रेत दी। इसके बाद पेट व में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। अधिक खून बहने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी।

मधुबनी, बिहार के रहने वाला है दोनों नाबालिग

दोनों नाबालिग आरोपी मूलरूप से मधुबनी बिहार के रहने वाले हैं। मुख्य नाबालिग आरोपी वजीराबाद, गांव, दिल्ली में रह रहा था। वह नौवीं कक्षा तक पढ़ा है। दूसरा नाबालिग दसवीं कक्षा तक पढ़ा है। वह मुख्य नाबालिग आरोपी के बचपन का दोस्त है। दोनों आरोपी पकड़े जाने से बचने के लिए बिहार भागने की फिराक में थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News