दिल्ली

तीनों कृषि कानून रद्द हुए : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी : किसानों की बड़ी जीत

Paliwalwani
तीनों कृषि कानून रद्द हुए : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी : किसानों की बड़ी जीत
तीनों कृषि कानून रद्द हुए : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी : किसानों की बड़ी जीत

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने वाले बिल को मंजूरी दे दी है. तीनों कानूनों को रद्द करने वाला बिल 29 नवंबर 2021 को संसद के दोनों सदनों से पारित हुआ था. राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही औपचारिक तौर पर तीनों कृषि कानून अब निरस्त हो गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को गुरु पर्व के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले की घोषणा की थी. कहा था कि MSP एमएसपी को लेकर कमेटी गठित की जाएगी. बिल वापसी के एलान के बाद किसान संगठनों ने इसका स्वागत किया लेकिन आंदोलन खत्म नहीं करने की बात कही. आज ही भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि किसान आंदोलन ख़त्म हो सकता है. अगर आंदोलन के 687 शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा मिले. आंदोलन से सम्बंधित सभी मुकदमों को वापस लिया जाए और आंदोलन वापस होने के बाद ‘एमएसपी क़ानून’ MSPबनाने पर चर्चा की लिखित गारंटी दी जाए. किसान नेता दर्शनपाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए समिति गठित करने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से पांच लोगों के नाम मांगे हैं. उन्होंने कहा कि किसान संगठन इस मामले में 4 दिसंबर 2021 को होने वाली बैठक में फैसला लेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News