दिल्ली
हिंदू-देवी देवताओं की पूजा न करने की सलाह देने वाले आप नेता ने दिया इस्तिफा, जानें
Pushplata
आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया है। आप के नेता ने एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हिंदू-देवी देवताओं की पूजा न करने की हूंकार स्टेज से भरी थी और वहां मौजूद लोगों से देवताओं की पूजा न करने की शपथ दिलवाई थी।जानकारी के मुताबिक, आप नेता ने रविवार अपना इस्तिफा दे दिया है। वो दिल्ली सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग, रजिस्ट्रार आफ को-आपरेटिव सोसाइटीज मंत्री के पद पर कार्यरत थे।
आप मंत्री ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मज़बूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूँगा। इसके अलावा उन्होंने बकायदा पत्र लिख अपना इस्तिफा दिल्ली सरकार को सौपा। पत्र में उन्होंने लिखा कि- आप नेता ने अपने पत्र में लिखा है कि भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए समाज के कई वर्गों को निशाना बना रही है और वह इसके लिए मूकदर्शक नहीं हो सकता। हालांकि, वह नहीं चाहते कि उनकी हरकतों से पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोई असुविधा हो।
रैली के दौरान ये कहा था आप मंत्री ने
बता दें कि इससे पहले बुधवार को आप मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम, झंडेवालान के अंबेडकर भवन में अशोक विजयादशमी समारोह में शामिल हुए थे, जहां 10,000 लोगों को बौद्ध धर्म ग्रहण करना था।
कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक साधु, गौतम के साथ मंच साझा करते हुए, एकत्रित हिंदुओं को शपथ दिलाते हुए कहते है: “मुझे ब्रह्मा, विष्णु और महेश में कोई विश्वास नहीं होगा, न ही मैं उन्हें भगवान के रूप में पूजा करूंगा। राम या कृष्ण में कोई आस्था नहीं है, न ही मैं उनकी पूजा करूंगा। मुझे गौरी, गणपति और अन्य हिंदू देवताओं में कोई विश्वास नहीं होगा, न ही मैं उनकी पूजा करूंगा।” उनके इस वीडियो को बाद खासकर भाजपा ने उन्हें जमकर निशाने पर लिया था और हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करार दिया था