दिल्ली
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकी को धमकी देने के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा
Paliwalwani
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकी को जेल से धमकी दी जा रही थी. जानकारी के मुताबिक कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर जयेश पुजारी है, जो बेलगांव के जेल में कैद है. उसने जेल के अंदर गैर कानूनी तरीके से फोन का इस्तेमाल करके गडकरी के कार्यालय में फोन कर धमकी दी थी.जानकारी के मुताबिक साल 2016 में जेल तोड़कर जयेश एक बार भाग गया था. इसके पहले भी जेल के भीतर से कई बड़े अधिकारी और दूसरे लोगों को वो धमकी दे चुका है.
इस ऐंगल से भी हो रही है जांच
पुलिस अब पूरे मामले की जांच करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी के पीछे क्या केवल जयेश पूजारी अकेला है या इसके पीछे कोई अंडरवर्ल्ड का बड़ा गैंगस्टर भी है. आगे की जांच के लिए नागपुर पुलिस की एक टीम तुरंत बेलगांव के लिए रवाना कर दी गई है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक व्यक्ति खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताकर धमकी भरे 'कॉल' करने और 100 करोड़ रुपये की मांग करने के बाद शनिवार को उनके आवास और कार्यालय में की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.