दिल्ली

देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 31 लोगों की मौत : एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी

Paliwalwani
देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 31 लोगों की मौत : एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी
देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 31 लोगों की मौत : एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 31 लोगों की मौत हो गई वही 3205 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,88,118 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 31 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,23,920 हो गई है। 

एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी

वहीं, देश में कोविड-19 के एक्टिवमरीजों की संख्या बढ़कर 19,509 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 372 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। 

इस साल 26 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ के पार पहुंच गई थी

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News