दिल्ली

Election Live Updates : जाने किस राज्य में कब होगा चुनाव

Paliwalwani
Election Live Updates : जाने किस राज्य में कब होगा चुनाव
Election Live Updates : जाने किस राज्य में कब होगा चुनाव

नई दिल्ली: लोकतंत्र में सबसे अहम माने जाने वाले त्योहार यानी चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान (Election Dates) किया जा रहा है. बता दें कि 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं. इन 5 राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं. चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि कोरोना के चलते चुनावों को टाला नहीं जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, UP में 6 से 7 चरणों में चुनाव कराया जा सकता है. 

उत्तर प्रदेश Election 2022 Dates

पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी.

दूसरा फेज- 14 फरवरी

तीसरा फेज- 20 फरवरी

चौथा फेज- 23 फरवरी

पांचवां फेज- 27 फरवरी

छठा फेज- 3 मार्च

सातवां फेज- 7 मार्च

गोवा Election 2022 Dates, पंजाब Election 2022 Dates और उत्तराखंड Election 2022 Dates

एक चरण में होगा चुनाव

14 फरवरी को वोटिंग होगी

मणिपुर Election 2022 Dates

27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग

10 मार्च को नतीजे- चुनाव आयोग

ECI की अहम बातें

  • 24.9 लाख मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
  • UP में 29% महिला वोटर बढ़े
  • 5 राज्यों में 18.34 करोड़ वोटर
  • चुनाव अफसरों ने बूथ का दौरा किया
  • 5 राज्यों में 2 लाख 15 हजार 368 पोलिंग बूथ
  • दिव्यांगों के लिए PWD करेगा खास इंतजाम
  • 'Know Your Candidate' ऐप बनाया जाएगा
  • ऑनलाइन नॉमिनेशन फाइल करने की मिलेगी सुविधा
  • पैसे, शराब, ड्रग्स को रोकने का किया गया है इंतजाम
  • सभी पोलिंग बूथ पर EVM-VVPAT की सुविधा
  • पोलिंग बूथ पर मास्क, ग्लब्स और सैनेटाइजर की सुविधा
  • cVIGIL ऐप पर फोटो अपलोड कर दर्ज कर सकते हैं शिकायत
  • 100 मिनट में शिकायत पर पहुंचेंगे अधिकारी
  • पोलिंग टाइम को 1 घंटे बढ़ाया जाएगा

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य अधिकारियों संग कई दौर की वार्ताएं की हैं और साथ ही सभी चुनावी राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा भी लिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कुछ नए नियमों की भी घोषणा हो सकती है.

अलग होगा इस बार का चुनाव

देश में कोविड के हालात को देखते हुए स्‍पष्‍ट है कि पहले मतदान केंद्रों पर और फिर मतगणना के दौरान भी कोविड प्रोटोकॉल के पालन के बीच पूरी प्रक्रिया संपन्‍न होगी, जैसा कि इससे पहले अन्‍य राज्‍यों में कोविड के दौरान हुए चुनावों में हो चुका है. चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही मतदान व मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल से संबंधित जानकारी भी साझा किए जाने का अनुमान है.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News