दिल्ली

घरेलू उड़ानों से 1.12 करोड़ लोगों ने किया सफर : इंडिगो से दिसंबर में सबसे अधिक 61.41 लाख यात्रियों ने यात्रा की

Paliwalwani
घरेलू उड़ानों से 1.12 करोड़ लोगों ने किया सफर : इंडिगो से दिसंबर में सबसे अधिक 61.41 लाख यात्रियों ने यात्रा की
घरेलू उड़ानों से 1.12 करोड़ लोगों ने किया सफर : इंडिगो से दिसंबर में सबसे अधिक 61.41 लाख यात्रियों ने यात्रा की

नई दिल्ली : देश में दिसंबर, 2021 में लगभग 1.12 करोड़ घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की. यह संख्या नवंबर, 2021 की तुलना में 6.7 प्रतिशत अधिक है. नवंबर में 1.05 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की थी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को यात्रियों की मासिक संख्या का ब्योरा जारी करते हुए कहा कि बीते साल यानी 2021 के दौरान देश में कुल मिलाकर 8.38 करोड़ लोगों ने घरेलू उड़ानों के जरिये यात्रा की. वहीं 2020 में कुल 6.3 करोड़ घरलू यात्रियों ने हवाई सफर किया था. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो से दिसंबर में सबसे अधिक 61.41 लाख यात्रियों ने यात्रा की. इंडिगो की इस दौरान घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 54.8 प्रतिशत की रही. डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, गो फर्स्ट (पूर्व में गो एयर) ने दिसंबर, 2021 के दौरान 11.93 लाख और स्पाइसजेट ने 11.51 लाख यात्रियों को हवाई सफर कराया. इसके अलावा एयर इंडिया, विस्तार, एयरएशिया इंडिया और अलायंस एयर के यात्रियों की संख्या क्रमश : 9.89 लाख, 8.61 लाख, 7.01 लाख और 1.25 लाख रही.

घरेलू उड़ानों में बैग ले जाने के नियमों में हो सकता है बड़ा बदलाव

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News