अपराध

घर में महिला की 3 दिन पुरानी लाश मिली : पति लाश के साथ रह रहा था

Paliwalwani
घर में महिला की 3 दिन पुरानी लाश मिली : पति लाश के साथ रह रहा था
घर में महिला की 3 दिन पुरानी लाश मिली : पति लाश के साथ रह रहा था

मोगा :

शहर के पहाड़ा सिंह चौक के पास एक घर में महिला की 3 दिन पुरानी लाश मिली है। तीन दिन से पति शव के साथ रह रहा था। इस बीच किसी ने उसके घर का दरवाजा खुलते नहीं देखा। महिला की सास मायके गई हुई थी। महिला ने आज सुबह बेटे रोहित ने कई बार फोन किया लेकिन इसके बावजूद रोहित ने मां का फोन नहीं उठाया। जिसके बाद मां ने पड़ोस में केमिस्ट की दुकान चलाने वाली सोनी को अपने घर भेजा।

सोनी उनके घर पर गया तो पहले तो रोहित दरवाजा खोलने के लिए तैयार नहीं हुआ, लेकिन जब पड़ोसी ने जबरदस्ती दरवाजा खोलकर उसकी मां से फोन पर बात करने के लिए मजबूर किया तो वह बाहर निकल आया और अपनी मां को फोन पर यह कहकर फरार हो गया कि उसकी पत्नी मोनिका नाराज होकर साउथ सिटी थाने में उसकी शिकायत करने गई है। वह भी थाने जा रहा हैं। यह कहकर रोहित घर का दरवाजा खोलकर चला गया।

इस दौरान रोहित ने जैसे ही दरवाजा खोला तो घर के अंदर से दुर्गंध आने लगी और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद साउथ सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर मृत महिला का शव बरामद हुआ जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। महिला की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की इस बारे में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। एसएचओ साउथ सिटी थाना अमनदीप सिंह कंबोज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News