अपराध
प्रेमी के साथ मिल कर पत्नी ने की पति की हत्या
Paliwalwaniझारखण्ड | दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर उसके शव को शौचालय की टंकी में छिपा दिया। बताया जाता है कि उसका पति गुजरात में रहकर काम किया करता था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध बना लिया था। जब उसका पति गुजरात से लौटकर घर पहुंचा तो उसी दिन उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से पति को काट डाला।इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने पुलिस को इस बाबत जानकारी दी। दरअसल ग्रामीणों ने मृतक को वापस लौटते देखा था, लेकिन घर में जाने के बाद से दो-तीन दिन बाद तक जब उस पर नजर नहीं पड़ी। तब ग्रामीणों को शक हुआ और इसी आधार पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जब पुलिस वहां छानबीन करने पहुंची तो पुलिस द्वारा सबसे पहले लापता 36 वर्षीय सोनू पोद्दार के विषय में उसकी पत्नी से पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के दौरान पुलिस को जब शक हुआ तो उन्होंने कड़ाई से लापता सोनू की पत्नी से पूछताछ शुरू की और उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला। तब यह पता चला कि सोनू की पत्नी एक मोबाइल नंबर पर घंटों बात किया करती थी। पुलिस ने जब मोबाइल धारक को बुलाया तो वह लापता सोनू की पत्नी का प्रेमी निकला। इसके बाद पुलिस ने जब अपने तरीके से दोनों से पूछताछ की तो सोनू पोद्दार के हत्या का मामला का पर्दाफाश हो गया।
दरअसल 36 वर्षीय सोनू पोद्दार 24 जून को अपने घर लौटा था। लेकिन 24 जून के बाद किसी ने भी सोनू को ना घर से निकलते देखा ना ही उस पर कभी नजर पड़ी। ग्रामीणों के अनुसार जब सोनू के विषय में उसकी पत्नी से पूछा गया तो उसकी पत्नी ने बताया था कि वह उसी दिन गुजरात लौट गया था। इसके बाद ग्रामीणों का शक बढ़ता चला गया। क्योंकि ग्रामीण यह विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि, महीनों बाद लौट के आने वाला सोनू पोद्दार बिना किसी से मिले कुछ ही घंटों में वापस गुजरात जा सकता है। मोहल्ले और गांव में सोनू पोद्दार को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। फिर ग्रामीणों ने ही पुलिस को इस विषय की जानकारी दी। अब पुलिस ने खुलासा किया है कि सोनू पोद्दार की हत्या उसकी पत्नी ने 24 जून को ही धारदार हथियार से काटकर कर दी थी। और अपने प्रेमी रवि के साथ मिलकर सोनू के शव को शौचालय के टंकी में डाल दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया और मृतक सोनू और उसके प्रेमी को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर साथ ले गई।