चित्तौड़गढ़
श्री मुकेश मेनारिया की वतन वापसी के लिए विप्र फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ आज ज्ञापन सौंपेगा : समस्त ब्राह्मण संगठनों से अपील
sunil paliwal-Anil Bagoraचित्तौड़गढ़. आज 14 अक्टूबर 2024 सोमवार को विप्र फाउंडेशन एवं समस्त ब्राह्मण संगठनों सहित समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से राष्ट्रपति को तंजानिया में मेनारिया समाज के सदस्य श्री मुकेश मेनारिया को अवैध रूप से गिरफ्तार कर वहां फंसांने की साजिश करने के विरोध में आज ज्ञापन देने का कार्यक्रम प्रात : 11.30 बजे आयोजित किया गया है.
श्री शिरीष त्रिपाठी जिला अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज 14 अक्टूबर 2024 सोमवार को कलेक्ट्री पर दिए जाने वाले ज्ञापन और घेराव वाला कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के सभी संगठन आवश्यक रूप से भाग लेगें और क्योंकि उक्त आयोजन एक गंभीर विषय और ब्राह्मण समाज के सदस्य से जूड़ा हुआ है. ज्ञापन एवं घेराव का कार्यक्रम सर्वब्राह्मण समाज की ओर से आयेजित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी का सहयोग अतुल्य प्रार्थनीय और आवश्यक है.
संगठन और मेरा आपसे व्यक्तिगत निवेदन है कि इस कार्यक्रम की सूचना प्रत्येक घर तक पहुंचे और सभी व्यक्ति इस कार्यक्रम में आवश्यक रूप से भाग ले. कार्यक्रम में ज्ञापन सभी संगठनों की ओर से संयुक्त रूप से दिया जाएगा. समस्त ब्राह्मण बंधुओ से अनुरोध है कि यह केवल एक सामाजिक मुद्दा नहीं है, बल्कि यह एक व्यक्तिगत व पारिवारिक मुद्दा भी कहा जा सकता है, जो न केवल मानवता के लिए. शर्म का विषय है, क्योंकि आज श्री मुकेश मेनारिया जी के साथ हुआ है. हहो सकता है कि कल किसी और व्यक्ति अथवा परिवार के साथ भी ऐसी घटना घट सकती है. (किसी भी दूसरे समाज के साथ )...एक इंसानियत के नाते आगे आये और और इस नेक कार्य में अपना अतुल्यनीय योगदान दे.
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी जोशी से मेनारिया समाज के प्रमुख पदाधिकारीयों की व्यक्तिगत रूप से बात हुई, उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा टीम बनाई गई है. विदेश राज्य मंत्री सेवा स्वयं मिले हैं और वरिष्ठ विदेश सेवा के अधिकारी 0000000 द्वारा निरंतर फॉलोअप ले रही है. विदेश मंत्रालय के कार्रवाई के अनुसार ही उसकी बेटी को युगांडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. निसंदेह सीपी जोशी जोशी का मुकेश मेनारिया को पूरा सहयोग मिल रहा है. सीपी जोशी से मैंने भी व्यक्तिगत रूप से बात की है, वह अपनी पूरी मदद कर रहे हैं और भी उनसे अन्य कोई मदद करवानी हो या कोई कॉल करवाना होतो वह अपने समाज के लिए सदैव तैयार हैं.
चित्तौड़गढ़ के सभी विधायक, मंत्री, जिला प्रमुख इत्यादि के द्वारा माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को श्री मुकेश मेनारिया को मुक्त करने के लिए पत्र लिखे गए हैं. समाज का कर्तव्य है कि ऐसे समय में जब समाज का कोई भी व्यक्ति किसी के दुर्भावनावंश, अथवा साजिश द्वारा फंसाया गया है, तो समाज के व्यक्ति संगठित होकर इसका प्रतिकार करें और सामूहिक रूप से इकट्ठे होकर विरोध करें. आज दिनांक 14 अक्टूबर 2024 सोमवार को प्रातः 11.30 कलेक्टर चौराहा पर अपनी समाज की शक्ति को बताने के लिए पहुंचे.