Friday, 28 November 2025

छत्तीसगढ़

चाकू मारकर नर्स की हत्या से सनसनी, त्रिकोणीय प्रेम का संदेह

paliwalwani
चाकू मारकर नर्स की हत्या से सनसनी, त्रिकोणीय प्रेम का संदेह
चाकू मारकर नर्स की हत्या से सनसनी, त्रिकोणीय प्रेम का संदेह

रायपुर. राजधानी में स्टाफ पदस्थ नर्स की हत्या होने से शहर के सनसनी फैल गई है, जानकारी सामने आई है कि खून से लथपथ युवती की लाश घर के कमरे में मिली है. मृतका की पहचान प्रियंका दास (23) के रूप में हुई है. 

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का बताया गया है, जानकारी के मुताबिक, प्रियंका दास पिछले एक माह से पचपेड़ी नाका स्थित किराए के रूम में रह रही थी. वह एमएमआई अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर काम कर रही थी. 

प्रियंका दास मूलतः चिरमिरी जिले की रहने वाली है, हत्या की वारदात देर रात्रि होने की आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. आज सुबह जब प्रियंका की रूम मेट उनसे मिलने उसके कमरे पहुंची तो प्रियंका के हत्या की जानकारी सामने आई. साथी युवती ने इस घटना के जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस को दी.

मृतका के शरीर में चाकू के तीन वार पाए गए हैं. यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर पटेल चौक की है. लव ट्रायंगल में हत्या होने की आशंका जताई जा रही है. वहीँ पुलिस संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. युवती की दोस्ती दुर्गेश नामक युवक से थी. चिरमिरी के सन्नी नामक युवक से भी पिछले 7 साल से फ्रेंडशिप थी. 

वहीँ युवती का बॉयफ्रेंड से विवाद चल रहा था, युवती के सीने में चाकू मारकर मौत के घाट उतारा गया है. मृतका के हाथ में भी चाकू मिला है. कमरे में संघर्ष होने के बाद वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही युवती को मौत के घाट उतारने के बाद चाकू थमाया गया हो सकता है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News