Monday, 16 June 2025

छत्तीसगढ़

Raipur Police Action : क्लब और बार संचालकों को चेतावनी, फ्री शराब परोसने पर रोक, हिस्ट्रीशीटरों की एंट्री पर बैन

indoremeripehchan.in
Raipur Police Action : क्लब और बार संचालकों को चेतावनी, फ्री शराब परोसने पर रोक, हिस्ट्रीशीटरों की एंट्री पर बैन
Raipur Police Action : क्लब और बार संचालकों को चेतावनी, फ्री शराब परोसने पर रोक, हिस्ट्रीशीटरों की एंट्री पर बैन

रायपुर में देर रात की पार्टी पर...

Raipur Police Action : राजधानी रायपुर में अब नशे की आड़ में चलने वाली देर रात की पार्टियों पर पूरी तरह शिकंजा कसने की तैयारी हो चुकी है। रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने शहर के सभी होटल, बार और क्लब संचालकों (Hotel, Bar and Club Owners) को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर नियमों का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी।

एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि नशे की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर की शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने क्लब और होटलों की पार्टियों को रात्रि 12 बजे (Midnight Deadline) तक समाप्त करने का निर्देश दिया है।

फ्री शराब परोसने पर रोक, हिस्ट्रीशीटरों की एंट्री पर बैन

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात क्लबों में युवतियों को फ्री में शराब (Free Alcohol to Women) परोसने जैसी प्रथाओं को तुरंत बंद किया जाए। साथ ही, हिस्ट्रीशीटर (History-sheeters) और आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों की क्लबों में एंट्री पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।

विवादित और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने की बात भी कही गई है। पुलिस ने कहा है कि अगर किसी होटल या क्लब में अवैध हथियार (Illegal Weapons) या संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है तो तत्काल सूचना दी जाए, अन्यथा संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

क्लब संचालकों की ज़िम्मेदारी तय, निगरानी में रहेंगे आयोजन

एसएसपी डॉ. सिंह ने स्पष्ट कहा कि होटल, बार और क्लब केवल मनोरंजन के लिए हैं, लेकिन अगर उनका इस्तेमाल नशा, असामाजिक गतिविधियों या अपराध के लिए होता है, तो उन्हें तुरंत बंद किया जाएगा।

पुलिस इन सभी संस्थानों पर सीसीटीवी फुटेज (CCTV Monitoring) और सतत निरीक्षण के माध्यम से निगरानी बनाए रखेगी। साथ ही, आयोजकों को हर पार्टी की पूर्व जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी को देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

पुलिस की निगरानी तेज : राजधानी में नाइटलाइफ पर रहेगा नियंत्रण

इस सख्ती का मुख्य उद्देश्य रायपुर को नशा मुक्त और सुरक्षित शहर बनाना है। पिछले कुछ समय से लगातार ऐसे मामलों की खबरें सामने आ रही थीं जहां नाइट क्लबों में अवैध गतिविधियां हो रही थीं। अब पुलिस इसे रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News