छत्तीसगढ़

Chhattisgarh :दिव्‍यांग सीरीयल किलर, महिलाओ के साथ हैवानियत करके मार देता था, 4 साल बाद चला पता

Pushplata
Chhattisgarh :दिव्‍यांग सीरीयल किलर, महिलाओ के साथ हैवानियत करके मार देता था, 4 साल बाद चला पता
Chhattisgarh :दिव्‍यांग सीरीयल किलर, महिलाओ के साथ हैवानियत करके मार देता था, 4 साल बाद चला पता

Chhattisgarh Serial killer: छत्‍तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली चार साल पुरानी दो हत्‍याओं का खुलासा पुलिस ने किया है। जिसमें आरोपी बोल नहीं सकता है। इस दिव्‍यांग ने पहले महिलाओं के साथ रेप किया। इसके बाद उनकी हत्‍या कर दी।

इस सीरियल किलर को ढूढने में पुलिस को चार साल लग गए। पुलिस बोलने में अक्षम सीरियल किलर से साइन लैंग्वेज एक्‍सपर्ट की मदद से पूछताछ की। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया।

गुत्‍थी सुलझाने में लगे चार साल

बता दें कि बलौदाबाजार में चार साल पहले दो महिलाओं की हत्‍या की गई थी। इनकी हत्‍या करने वाले एक सीरियल किलर को पुलिस ने अरेस्‍ट किया है। ये पहले महिला के साथ दुष्‍कर्म करता था। इसके बाद हत्‍या कर देता था। इस सीरियल तक पहुंचना पुलिस के लिए आसान नहीं था। इन दो महिलाओं की हत्‍या की गुत्‍थी सुलझाने में पुलिस को चार साल का वक्‍त लगा है।

हत्‍या करके पेड़ में लटका दी लाश

जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के लवण थाना क्षेत्र के ग्राम भालूकोना निवासी रामायण पटेल ने 29 मई 2020 को लवन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें उसकी भतीजी अनुपम बाई जो अपने घर में अकेली निवास करती थी। उसका शव सुबह करीब 7.30 बजे महानदी किनारे एक पेड़ में लटका मिला।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मौका मुआयना किया और जांच में देखा कि मृतिका का शरीर पेड़ की डंगाल और पैर जमीन पर थे। उसके कपड़े बिखरे हुए थे। इतना ही नहीं उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, वह खून से सनी हुई थी।

साक्ष्‍यों को पुलिस ने किया जब्‍त

लाश खून से सनी हुई थी। वहीं पास में खून से सनी हुई एक लकड़ी भी मिली, यह लकड़ी सूखी थी, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि पहले महिला के साथ मारपीट की गई थी, इसके बाद हत्‍या कर दी। बाद में शव को पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने जांच के दौरान घटना स्थल से साक्ष्‍य एकत्रित किए, लकड़ी का टुकड़ा समेत अन्‍य सबूत के क्‍लू जब्‍त किए।

दो साल बाद दूसरी महिला का मिला शव

इधर दो साल बाद फिर एक घटना हुई जहां 13 मार्च 2023 को भालूकोना में महिला का शव मिला। गांव के किशन यादव ने लवन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि गांव के पनखट्टी तालाब पार मंदिर के पास भालूकोना की रहने वाली गौरी बाई यादव उम्र 56 साल का शव पड़ा है।

इस सूचना के बाद पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंची। जहां जांच में पुलिस को पता चला कि महिला घर में अकेली रहती थी। महिला के सिर औश्र चेहरे पर हमला किया गया है। इससे गंभीर चोट दिखाई दे रही है। वहीं शव को घसीटने के निशान भी दिखाई दिए। यहां से भी पुलिस ने घटना स्थल से महत्वपूर्ण सबूत, खून से लथपथ लकड़ी, एक हंसिया बरामद किया।

दोनों केस में अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज

इन दोनों अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने जांच शुरू कर ग्रामीणों से पूछताछ की। घटना स्‍थल पर जो सबूत मिले थे, उन साक्ष्‍यों के आधार पर जांच शुरू की। इसी के साथ दोनों महिलाओं के रहन-सहन दैनिक कार्यों को लेकर पुलिस ने अध्‍ययन किया।

पुलिस ने साइन लैंग्‍वेज से सुलझाई गुत्‍थी

इन दोनों घटनाक्रम के मिलते जुलते क्‍लू और साक्ष्‍य के आधार पर पुलिस ने पूछताछ और जांच तेज की। इस पर पुलिस को गांव के एक संदेही तेजराम उर्फ कोंदा 32 साल के बारे में पता चला। पुलिस को शक था कि इसी ने महिलाओं की हत्‍या की है।

पुलिस ने इस संदेही से सख्‍ती से पूछताछ की, लेकिन आरोपी बोलने में सक्षम नहीं था। इस पर पुलिस ने साइन लैंग्वेज एक्‍सपर्ट की मदद ली। एक्‍सपर्ट की सहायता से इस दिव्‍यांग सीरियल किलर से मनोवैज्ञानिक तरीके से विस्‍तार से पूछताछ की।

इसमें आरोपी ने दोनों महिलाओं को एक सीरियल किलर की तरह रेप करने के बाद हत्‍या कर दी। आरोपी ने पूरी घटना स्‍वीकार कर ली है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर उसकी निशानदेही पर हत्‍या में प्रयोग किए गए पत्‍थर और अन्‍य हथियार जब्‍त किए गए हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News