Thursday, 03 July 2025

छत्तीसगढ़

दुर्ग में 50 फीट गहरी खदान में गिरी बस, 14 लोगों की मौत

paliwalwani
दुर्ग में 50 फीट गहरी खदान में गिरी बस, 14 लोगों की मौत
दुर्ग में 50 फीट गहरी खदान में गिरी बस, 14 लोगों की मौत

भिलाई. 

छत्तीसगढ़ के भिलाई में रायपुर-दुर्ग रोड पर मंगलवार रात कर्मचारियों से भरी बस कुम्हारी के खदान में 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 14 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हैं. हादसे के बाद पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय ने X पर पोस्ट कर दुख जताया है.

इनमें 5 की हालत गंभीर है. मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं इलाज के दौरान बस चालक गुरमीत सिंह की मौत भी हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी हुए हादसे का शिकार

बताया जा रहा है कि हादसा (Durg Bus Accident) कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है. केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में वापस लौट रहे थे. बस में हादसे के दौरान 40 लोग सवार थे.

घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. टॉर्च और मोबाइल के फ्लैश लाइट से रेस्क्यू किया जा रहा है। कुम्हारी, छावनी, भिलाई 3 पुलिस समेत अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

गंभीर घायलों को रायपुर एम्स में कराया गया भर्ती

दुर्ग सांसद विजय बघेल भी हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. कुछ गंभीर रूप से घायलों को कुम्हारी के निजी और रायपुर के एम्स में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. अब तक 4 लोगों को एम्स लाया गया है. जिनमें 2 महिलाएं और 2 दो पुरुष हैं. कर्मचारियों के परिजन हादसे की खबर मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया

हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है.

मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.

पीएम मोदी ने परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना 

पीएम मोदी ने हादसे में दुख जताते हुए X पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

भूपेश बघेल ने की संवेदना व्यक्त

वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट लिखा कि कुम्हारी में कर्मचारियों से भरी एक बस खदान में गिर गई. इसमें 46 लोग सवार थे. सूचना मिली है कि कई लोगों की‌ जानें गई हैं और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं.मृतकों के परिजनों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने प्रशासन से घायलों के समुचित इलाज का प्रबंध करने का अनुरोध किया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News